रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मौसम विभाग का बारिश व आकाशीय बिजली गिरने को लेकर किया गया अलर्ट जनपद पौड़ी में एक बार फिर से सटीक साबित हो रहा है। जनपद के टीला गांव में वीरवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। मवेशी स्वामी व टीला गांव निवासी भगतराम पंत ने बताया की वे अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए गांव के ही जंगल में गए थे इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी 6 बकरी आकाशीय बिजली का शिकार हो गई और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की उनके द्वारा इसकी सूचना पट्टी पटवारी को दे दी गई है और उनके द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जिला प्रशासन आपदा के तहत उन्हें मवेशियों के मरने का उचित मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का काम किया जाए।