रिपोर्ट/मुकेश बछेती
देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में इन दिनों बड़े फैसले हो रहे है
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जहा 3500 फोर्थ क्लास कर्मचारी और 950 सीआरपी, बीआरपी की आउटसोर्स से नियुक्ति की जाएगी। वही मेघावी छात्रों के लिए छात्र वृत्ति स्कीम को भी वित्त से मंजूरी दे दी गई है। करीब 70 करोड़ रुपए खर्च कर बच्चो को ये राशि मिलेगी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इसके लिए वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। जल्द इस संबंध में शासनादेश हो जाएगा। शिक्षा विभाग में पूर्व में सीआरपी, बीआरपी के पदों पर शिक्षकों की तैनाती की गई थी। शिक्षकों की इन पदों पर तैनाती से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका असर पड़ा तो विभाग की ओर से शिक्षकों को वापस मूल तैनाती पर भेज गया। उस दौरान विभाग को इन शिक्षकों को मूल तैनाती पर भेजने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।