समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ “वातावरण निर्माण शिविर” का किया गया आयोजन

0
33

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)समग्र शिक्षा अभियान के तहत विकासखंड पाबौ में दिव्यांग छात्र- छात्राओं के परिजनों हेतु “वातावरण निर्माण शिविर” का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पाबौ में किया गया। अभियान के मध्यनजर दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य खेलकूद आदि विषयों पर विस्तार से उनके अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों के अभिभावकों को दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के मद्देनजर दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी कार्यक्रम में दी गई।

“वातावरण निर्माण शिविर” में राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर, ग्वाल खोड़ा,सेंजी,चोपड़ियों, प्राथमिक विद्यालय चेड़,सैंजी आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ मनेंद्र तिवारी ने दिव्यांग छात्र छात्राओं के परिजनों से बात कर उन्हें अवगत कराया कि किस तरह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में,शिक्षा के क्षेत्र में व खेलकूद आदि क्षेत्रों में बच्चों को निपुण बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज बहुत से दिव्यांग बच्चे खेलकूद व अन्य गतिविधियों में प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे भी अपने बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें उस क्षेत्र में जाने के लिए उनका उत्साह वर्धन करें। जिससे वे अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र में जाकर क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का संचालन भी छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है। जिससे इन बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सीमा रावत,संकुल प्रभारी पुंडीर व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की ANM मेनका आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here