(अजब गजब)पौड़ी में बिना वित्तीय सस्तुति के मैनपॉवर एजेंसी ने जारी कर दिए जॉइनिंग लेटर

0
303

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)प्रदेश में मैनपॉवर सप्लाई एजेंसी हर समय ही विवादों में रही है,चाहे नियुक्ति करने का मामला हो या नियुक्ति देने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का मामला हो। प्रदेश में विभिन्न विभागों में मैनपॉवर सप्लाई करने को लेकर तमाम निजी एजेंसी विवादों के घेरे में रही है। ताजा मामला जनपद पौड़ी में मैनपॉवर सप्लाई करने वाली एक निजी कंपनी का सामने आया है जहां पर कंपनी द्वारा बिना शासन से वित्तीय सस्तुति के बाल विकास विभाग में अनुसेवक के छह पदों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। मामला जब मीडिया के पास आया तो आल्हा अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए।

वही इस मामले में प्रभारी बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया की बाल विकास विभाग में निजी मैनपॉवर एजेंसी द्वारा कुछ अनुसेवक के पद भरने को लेकर जॉइनिंग लेटर भेजे गए थे मगर अभी तक शासन से इन पदों के लिए वित्तीय सस्तुति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इसी के मध्य नजर उनके द्वारा शासन को पत्र लिखकर इन सभी पात्रों को जॉइनिंग न देने के संबंध में अवगत करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि उनके विभाग में निजी मैनपॉवर एजेंसी मैनपॉवर सप्लाई करती है। मगर एजेंसी केवल उन्हीं पदों पर मैनपॉवर सप्लाई करती है जिन पदों पर वित्तीय सस्तुति शासन से विभाग द्वारा ले ली जाती है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जहां पर बिना वित्तीय सस्तुति के पदों को भरने के जॉइनिंग लेटर एजेन्सी द्वारा जारी हुए हैं जिनके ऊपर विभाग आपकी ओर से कार्रवाई भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन पदों पर जॉइनिंग पर रोक लगाई गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here