रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)21 फरवरी को राजस्व पुलिस चौकी दक्षिणी मौदाडस्यूँ-02 में स्थानीय निवासी सतपुली ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी दक्षिणी मौदाड्स्यूँ-02 में मु0अ0सं0- 01/2023 धारा-365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
इसी प्रकार दिनाँक 18.04.2023 को स्थानीय निवासी सतपुली ने *राजस्व पुलिस चौकी अस्वालस्यूँ-03* में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री को *शैलेन्द्र सिंह अस्वाल बहला फुसलाकर भगा* ले गया है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर *राजस्व पुलिस चौकी अस्वालस्यूँ-03 पर मु0अ0सं0-01/2023 धारा-366 भादवि पंजीकृत* किया गया।
घटना की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये *दोनों विवेचनायें राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित* हुई, जिसके फलस्वरूप *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उक्त घटनाओं का त्वरित संज्ञान लेते हुये थानाध्यक्ष सतपुली को तत्काल *टीम गठित कर गुमशुदाओं की सकुशल बरामदगी* करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल पौड़ी/श्रीनगर श्री श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा *अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी करते हुये सर्विलान्स की मदद से दोनों गुमशुदाओं को सकुशल बरामद* कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीमः-
1.महिला उपनिरीक्षक श्रीमती संध्या नेगी
- महिला मुख्य आरक्षी ज्योति
- आरक्षी महेन्द्र राम