रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//पौड़ी जिले के पाबौ मुख्य बाजार में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बावजूद अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीर, व्यापारी और रात्रि में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ठिठुरने को मजबूर हैं।
डॉक्टर आशीष चौहान के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ब्लॉक प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय व्यापारी कर्मबीर भंडारी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते मुख्य बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के कारण राहगीरों को भी मुख्य बाजार में ठंड की प्रकोप से दो चार होना पड़ रहा है भंडारी ने बताया कि जहां जिला प्रशासन द्वारा सभी ब्लॉक मुख्यालय को निर्देशित किया गया है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्लॉक प्रशासन अलाव की व्यवस्था करें मगर पाबौ ब्लॉक प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
वही ठंड के कारण पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था मुख्य बाजार में की जाए। जिससे राहगीरों व व्यापारियों को ठंड के प्रकोप से थोड़ा राहत दी जा सकेगी।
खंड विकास अधिकारी पाबौ धूम सिंह ने बताया कि ब्लॉक के अंतर्गत अब ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर अलाव की अति आवश्यकता है उन्होंने बताया कि चिन्हित करने के तुरंत बाद ऐसे स्थान में अलाव जलाने की व्यवस्था ब्लॉक प्रशासन द्वारा की जाएगी।