अथिति देवों भव: स्लोगन को साकार करती जनपद पौड़ी पुलिस, तीर्थयात्रा पर पैदल जा रहे शिवभक्त साधु-संतों को अपने गंतव्य देवधाम तक पहुँचाती पुलिस

0
219

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)पुलिस कप्तान पौड़ी श्वेता चौबे ने विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक चार धाम यात्रा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को तीर्थाटन पर आये श्रद्धालुओं की
हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया है

जिसके तहत पौड़ी पुलिस द्वारा रास्ते मे देवधाम जा रहे तीर्थयात्रियो की हर सम्भव मदद की जा रही है । जंहा पर श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल की टीम के द्वारा पैदल चल रहे शिवभक्त साधु संतों को राह चलते वाहनों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य तक भेजा जा रहा है । जिस पर शिवभक्त साधु-संतो के द्वारा पौड़ी पुलिस को आशीष स्वरूप अपना आश्रीवाद भी दिया जा रहा है. आज करीब 16 शिव भक्त साधु संतो को देवधाम भेजा गया। बीते वर्ष भी संतोष पैथवाल के द्वारा यात्रा काल के दौरान करीब दो सौ से अधिक साधु संतो को देव धाम भेजा गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here