आजादी के 76वी वर्षगांठ के अवसर पर खेल विभाग पौड़ी के तत्वधान में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़,ओपन वर्ग में सागर व श्रेया ने मारी बाजी

0
103

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर खेल विभाग पौड़ी एंव जिला प्रशासन पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में अंडर-14, अंडर-18 एवं ओपन बालक वर्ग एंव बालिकाओं वर्ग की क्रास कंट्री दौड का आयोजन जिला मुख्यालय पौड़ी के कण्डोलिया से देवप्रयाग मार्ग तक किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
क्रास कंट्री दौड़ में 76 बालक एवं 37 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया की उपरोक्त वर्गों के प्रथम पांच विजेता खिलाडियों को 15 अगस्त, 2023 को विधायक पौड़ी एवं जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 13 बालक वर्ग में सिद्धांत रावत प्रथम व धैर्य ठाकुर दूसरे स्थान में रहे जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में सृष्टि गोसाई सबसे तेज दौड़ी, जबकि तान्या रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अंदर 18 बालक वर्ग में प्रवीण सिंह प्रथम तो अनिकेत दूसरे नंबर पर रहे जबकि 18 बालिका वर्ग में खुशी सबसे तेज दौड़ी तो महक नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेल अधिकारी ने बताया कि ओपन वर्ग में सागर ने सबसे तेज दौड़ लगाई। जबकि साहिल खान दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि ओपन वर्ग में ही श्रेया ने सबसे तेज दौड़ लगाई तो राधा दूसरे स्थान पर रही।

इस अवसर पर दीपक चंद्र जोशी हॉकी प्रशिक्षक, महेश्वर सिंह नेगी हॉकी प्रशिक्षक श्याम सिंह डांगी, शिवम सिंह रावत, योगम्बर नेगी जिला समन्वयक माध्यमिक कमल उप्रेती ब्लॉक समन्वयक बेसिक राजेश रावत, कमलेश मिश्रा, बबीता रावत, रेशमा रावत, नीतू पंत, गणेश चंद्र, प्रवेन्द्र रावत, सचिन रावत, सुरेन्द्र सिंह शाह, चंद्रमोहन उनियाल, सुनील रावत, विनोद कुकरेती, आशीष एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here