रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)विकासखंड पाबौ के आपदा प्रभावित क्षेत्र सेंजी-बुराशी से सटे पटोटी गांव में बीते दिन एक हाई रिस्क डिलीवरी का मामला सामने आया। क्षेत्र में आपदा के कारण कई मार्ग बाधित होने से परिवहन पूरी तरह ठप था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ के प्रभारी डॉक्टर पंकज सिंह ने तुरंत महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें डिलीवरी से पूर्व अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। हालांकि परिजनों ने दूरी और मार्ग बाधित होने का हवाला देते हुए तत्काल भर्ती से इंकार कर दिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। टीम के प्रयासों से महिला को पटोटी से पैदल मार्ग के माध्यम से मुख्य सड़क तक लाया गया। वहां से 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ पहुँचाया गया। जांच के बाद, हाई रिस्क डिलीवरी को देखते हुए महिला को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों की त्वरित कार्रवाई और समन्वय का ही परिणाम था कि देर रात महिला ने बेस अस्पताल में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इस पूरे अभियान में सबसे बड़ी चुनौती पैदल मार्ग से महिला को सुरक्षित मुख्य मार्ग तक लाना था, क्योंकि आपदा के कारण पाबौ ब्लॉक में कई जगह सड़कें टूट चुकी थीं और भारी बारिश से हालात विकट बने हुए थे।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस तत्परता की सराहना की और कहा कि यदि समय पर यह प्रयास न होता, तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि आपदा की विषम परिस्थितियों में भी संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय और टीमवर्क से जीवन बचाया जा सकता है।