रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)पाबौ ब्लॉक प्रमुख लता रावत शनिवार को ब्लॉक प्रशासन के साथ आपदा प्रभावित ग्राम मणकोली व फल्द्वाड़ी पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। आपदा की मार झेल रहे ग्रामीणों ने प्रमुख को अपने बीच पाकर राहत महसूस की।
मणकोली गांव में ब्लॉक प्रमुख ने आपदा से प्रभावित 16 परिवारों को राशन किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में हर संभव राहत सामग्री पीड़ितों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी आपदा पीड़ित परिवार को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
ग्राम प्रधान मणकोली,कविता देवी ने बताया कि गांव के 16 परिवारों के घरों में दरारें आने से वे अब सुरक्षित नहीं हैं और इन्हें अन्य घरों में शिफ्ट किया गया है। आपदा में चार गौशालाएं ध्वस्त हो गई हैं, कई पैदल मार्ग भी जमींदोज हो गए हैं, साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय की चारदीवारी पूरी तरह से टूट चुकी है। इस पर प्रमुख ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
वहीं फल्द्वाड़ी की ग्राम प्रधान सशी देवी ने कहा कि 6 अगस्त की आपदा से गांव को भारी नुकसान हुआ है। अधिकांश रास्ते टूट चुके हैं, एक मकान खंडहर में तब्दील हो गया है और पैजल लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा कुछ गौशालाएं भी खतरे की जद में हैं। उन्होंने प्रमुख को इन समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर प्रमुख ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि आपदा प्रभावित सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत देने का काम किया जा रहा है, कुछ परिवारों को राहत के चेक भी वितरित किये गए है, आपदा में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है आपदा प्रभावित सभी गांव को फिर से आबाद करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दोनों गांवों के हालात जमीनी स्तर पर देखे हैं और प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों का जीवन जल्द ही सामान्य हो सके।