आयुष्मान भव अभियान का हुआ शुभारंभ,कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक पौड़ी भी रहे मौजूद

0
118

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आयुष्मान भव अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कलेक्ट्रेट सभागार से आज बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी तथा विधायक राजकुमार पोरी द्वारा भाग लिया गया। अभियान का शुभारंभ भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कलेक्ट्रेट पौड़ी के एनआईसी कक्ष से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक राजकुमार पोरी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड के साथ ही आभा आईडी भी बनाई जाएंगी। बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समस्त चिकित्सकों के माध्यम से स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। बताया कि इसके साथ ही कार्यक्रम के शुभारंभ सर पर जनपद के 146 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तेराह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा भी वर्चुअल प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुंवर , राजीव रावत मनीष भट्ट एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here