उत्तराखंड में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी,पढ़िए पूरी खबर

0
101
  • रिपोर्ट/मुकेश बछेती
    देहरादून(पहाड़ ख़बरसार) उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आज यानी 30 अगस्त से आगामी 2 सितंबर तक भारी बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 30, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाको तक बारिश देखने को मिलेगी। देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान भी जारी किया है।
  • राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। जिसमें खराब मौसम के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में जलभराव और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान का जिक्र करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को भी कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here