रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ0 सविता रानी ने अवगत कराया है कि उपनल कार्यालय देहरादून के नाम पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय पौड़ी से विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की सूचना लेकर संबंधित उपनल कर्मचारियों को दूरभाष के माध्यम से नियमित नियुक्ति देने के नाम पर पैसों की मांग कर ठगी की जा रही है। जिस संबंध में विभाग में कार्यरत उपनल कर्मियों के द्वारा अवगत कराया गया है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी के नाम से इस प्रकार से कोई फोन कॉल/संदेश आता है तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता संख्या, पैन, आधार या अन्य जानकारी साझा न करें, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय या उपनल कार्यालय से इस प्रकार की कोई भी सूचना या जानकारी नही मांगी जा रही है।