रिपोर्ट/रीमा नेगी
पौड़ी/लक्ष्मण झूला(पहाड़ ख़बरसार)स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कथा सुनने पहुंची जोधपुर की एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक होने की वजह से श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक इन दिनों स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें राजस्थान के कुछ श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे है। श्रद्धालुओं में शामिल 80 वर्षीय भंवर कंवर नाम की महिला आज सुबह बेहोशी की हालत में कमरे में मिली। जिनको एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि प्रथम दृष्टया हार्टअटैक होने की वजह से श्रद्धालुओं की मौत होनी प्रतीत हो रही है।