रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)जनपद पौड़ी के सेंजी व बुराशी गांव में आई भीषण आपदा के बाद एक बार फिर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और राहत कार्यों को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को सेंजी गांव के प्रभावित परिवारों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है। गांव के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सेंजी गांव के पुनर्निर्माण और पुनर्वास पर 20 से 25 करोड़ रुपये या उससे अधिक की राशि खर्च की जाएगी, जिससे गांव को फिर से बसाया जा सके। यदि आवश्यकता हुई तो गांव के विस्थापन पर भी विचार किया जाएगा।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि वह लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव राहत उपलब्ध कराई जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख पाबौ लता रावत ने बताया कि प्रभावित परिवारों को लगातार राहत राशि दी जा रही है। इसी क्रम में सेंजी गांव में विक्रमशिला जी के परिवार को 1,30,000 रुपये का राहत चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य प्रभावित परिवारों को राहत दी जाएगी। साथ ही दोनों गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति वैकल्पिक माध्यमों से काफी हद तक बहाल कर दी गई है और शेष मूलभूत सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पाबौ विमल नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, विधायक प्रतिनिधि गुलाब बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।