खूंडेश्वर मैदान में पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

0
58

 

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ//पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जन जागरूकता के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चौकी पाबौ प्रभारी नवीन पुरोहित ने खूंडेश्वर मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर खिलाड़ियों, आयोजकों और स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों और उनके बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में ड्रग्स से बचाव, साइबर अपराध, धोखाधड़ी, और महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष ध्यान दिया गया। लोगों को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई, ताकि वे साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत मदद ले सकें।

चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी है। पुलिस विद्यालयों और सामाजिक कार्यक्रमों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके और उन्हें विभिन्न खतरों से बचाया जा सके।

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here