गडोली–डुंग्री तल्ली मोटर मार्ग डामरीकरण को मिली मंजूरी, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

0
397

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड थलीसैंण के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गडोली–डुंग्री तल्ली मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। लगभग 1 करोड़ 97 लाख 69 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य अब शीघ्र शुरू होने जा रहा है। लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहे स्थानीय निवासियों के लिए यह निर्णय उम्मीदों को हकीकत में बदलने जैसा है।

इस सड़क के डामरीकरण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक राहत मिलेगी। बरसात के मौसम में फिसलन और खराब मार्ग की वजह से होने वाली परेशानियाँ अब कम होंगी। साथ ही यह मार्ग गडोली, डूंग्री तल्ली-मल्ली सहित आसपास के कई गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगा। सड़क बनने से न केवल लोगों की दैनिक यात्रा सरल होगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी पहुंच भी मजबूत होगी, जिससे समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ना और कच्ची सड़कों को पक्की सड़क से जोड़कर सुविधा बढ़ाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।

लंबे इंतजार के बाद स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। ग्राम प्रधान नीमा देवी, दीवान सिंह रावत (राठी) सहित गडोली एवं डूंग्री तल्ली-मल्ली के निवासियों ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। यह निर्णय न केवल सड़क निर्माण का कार्य है, बल्कि क्षेत्र के विकास को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here