रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)विकासखंड पाबौ के ग्वालखाड़ा गांव में एक गाय के जटिल प्रसव को लेकर पशुपालन विभाग ने सेवा भाव की मिसाल पेश की। विभाग की त्वरित कार्रवाई से गाय का जीवन बचा लिया गया।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डॉ. सीमांत नौटियाल ने बताया कि ग्वालखाड़ा गांव निवासी ऊषा देवी द्वारा 1962 में फोन कर गाय की प्रसव में कठिनाई की सूचना दी गई। जिसके बाद पाबौ 1962 में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनिधि चौहान अपनी टीम के साथ तुरंत गांव पहुँचे। जिसके बाद उन्होंने गांव पहुँचकर गाय का सफल ऑपरेशन किया। चिकित्सकों ने बताया कि सामान्य प्रसव संभव न होने के कारण शल्य क्रिया (ऑपरेशन) ही एकमात्र विकल्प था।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विशाल शर्मा ने चिकित्सकों की इस मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने अन्य चिकित्सकों को भी इसी प्रकार सेवा भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस सराहनीय प्रयास से ग्रामीणों में विभाग के प्रति विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है। पशु चिकित्सा टीम में प्रदीप चौहान व वाहन चालक इवान भी शामिल रहे।