चेलूसेंण में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में 212 लोगो की हुई स्वास्थ्य जांच

0
147

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ खबरसार)पाबौ को आदर्श स्वास्थ्य ब्लॉक बनाने की कवायत धीरे-धीरे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ की टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चेलूसेंण में विशेष स्वास्थ्य सिविल का आयोजन किया। जिसमें 212 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा एक्सरे जांच की सुविधा भी स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध कराई गई थी इसके साथ ही अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा शिविर में आने वाले बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों की विशेष जांच की गई । स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख नाक कान व दांतों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा शिविर में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही शिविर में खून, बलगम,यूरीयन की जांच भी निशुल्क स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर पंकज सिंह ने बताया की पाबौ को आदर्श स्वास्थ्य ब्लॉक बनाने के ऊपर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी के मध्य नजर राजकीय इंटर कॉलेज चोलूसेंण में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 212 लोगों की अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जांच की गई। उन्होंने बताया कि दौरान 1 बच्चे की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनका उपचार आरबीएसके के माध्यम से किया जाएगा इसके साथ ही 20 बच्चों की आँखे कमजोर पाई गई।जिन्हें निशुल्क चश्में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन आने वाले हफ्तों में पाबौ के अलग-अलग क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे। जिससे ग्रामीण लोगों को उनके घर के नजदीकी ही विशेष्य डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकेगा। इस दौरान डॉ संजय उनियाल,रेखा नेगी,अरुण पोखरियाल, शरद थपलियाल,आशीष नेगी आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here