जनपद की कोटद्वार पुलिस ने वाहन चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार,चोरी की गयी स्कूटी भी बरामद

0
89

रिपोर्ट/रीमा नेगी

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)18 जून वादी धर्मपाल सिंह चौहान पुत्र बलवीर सिंह चौहान, निवासी- R.T.O. रोड सिम्लचौड़ कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा थाना कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 09.06.2023 को रात्री में वादी के घर के आगे से स्कूटी एक्टिवा ब्लैक रंग न0 UK12D-0813 चोरी कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-125/2023, धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा चौरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हेतु आदेशित किया गया।

निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर दबिश और सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में *संलिप्त अभियुक्त अरूण सिंह मय विवादित किशोर (उम्र-16 वर्ष) को मय चोरी किये गये वाहन के साथ सुखरो पुल निम्बूचौड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-125/2023, धारा 34/379/411 भादवि।

नाम पता अभियुक्त

  1. अरूण सिंह (उम्र-25 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी-सिद्धबाबा कालोनी खूनीबड़ कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
  2. विधि विवादित किशोर (उम्र-16 वर्ष)

बरामद माल
एक अदद वाहन संख्या -UK12-D-0813 स्कूटी रंग काला

पुलिस टीम

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला
  2. अपरउपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
  3. आरक्षी 363 ना0पु0 सुरेश शाह
  4. आरक्षी 287 नापु0 पवनीश कवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here