जिला योजना बैठक में चार विभाग रहे अनुपस्थित, डीएम ने तलब किया स्पष्टीकरण

0
70

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ खबरसार) नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला योजना की समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, रेशम विभाग, सेवायोजन विभाग और सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इन विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है और जब तक ये विभाग अनुपस्थिति का ठोस कारण नहीं बताते, तब तक इनका योजना मद का बजट जारी नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी भदौरिया ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जिला योजना के अंतर्गत मिलने वाले धन का उपयोग केवल जनहितकारी और परिणाम आधारित योजनाओं पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों से कम-से-कम एक नई और सार्थक योजना प्रस्तावित करें ताकि जिले में विकास कार्यों को मजबूती मिल सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिजूल और कम प्रभावशाली योजनाओं को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। डीएम ने जोर देकर कहा कि केवल उन्हीं योजनाओं को प्रस्तावित किया जाए जिनका सीधा लाभ जनता को मिले और जिनके सकारात्मक परिणाम ज़मीनी स्तर पर दिखें। बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here