त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में युवाओं का जोश, महिलाओं की भागीदारी भी अहम

0
121

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पौड़ी(पहाड़ खबरसार)उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 जुलाई से 5 जुलाई तक नामांकन की तिथि तय की है, जबकि 10 ओर 11 जुलाई नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। मतदान दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को होगा, वहीं मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी।

इस बार के चुनाव में युवाओं का जोश देखते ही बनता है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पदों के लिए कई युवा मैदान में उतर रहे हैं। जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ की बात करें तो यहां प्रधान पद के लिए 72, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 27 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 सीटें हैं। इन सीटों पर युवाओं का रुझान सोशल मीडिया और जमीनी प्रचार में साफ दिख रहा है।

चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद युवा उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं और जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं। इस चुनाव को युवा न केवल राजनीतिक अवसर मान रहे हैं, बल्कि इसे सामाजिक जिम्मेदारी और रोजगार की दिशा में एक कदम भी मानते हैं।

वहीं दूसरी ओर, अनुभवी जनप्रतिनिधि भी युवाओं को चुनौती देने को तैयार हैं। महिला आरक्षण लागू  होने के बाद कई वर्तमान जनप्रतिनिधि अपनी धर्मपत्नी को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं और प्रचार में जुट गए हैं। जनता की नजर अब इस बात पर है कि क्षेत्र की बागडोर युवा नेतृत्व को मिलती है या अनुभव को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here