त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव: मतगणना 31 जुलाई को,पाबौ में दांव पर बड़ी सियासी साख

0
125

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ//त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अब सभी की नजरें 31 जुलाई को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हैं। पाबौ ब्लॉक में पहले चरण के तहत 14 ग्राम प्रधान, 265 वार्ड मेंबर और दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो चुका है। अब शेष बचे 58 ग्राम प्रधानों, तीन जिला पंचायत सदस्यों, 25 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और छह वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद सामने आएगा।

निर्वाचन विभाग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिटर्निंग ऑफिसर पाबौ अमित चौहान ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थलों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने बताया कि पाबौ ब्लॉक में कुल 18,668 मतदाताओं में से 10,106 महिला मतदाताओं और 8,562 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही।

मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और छह राउंड में मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद सभी सीटों के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

इस चुनाव में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल की राजनीतिक प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। दोनों नेताओं के करीबी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और इनकी जीत-हार से दोनों नेताओं की क्षेत्रीय पकड़ का भी अंदाजा लगेगा। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह पंचायत चुनाव आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करेगा और संभावित समीकरणों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। ऐसे में इन चुनावों का परिणाम न सिर्फ स्थानीय स्तर पर, बल्कि राज्य की राजनीति में भी गूंज पैदा कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here