रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ खबरसार)थलीसेण ब्लॉक में एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र रावत उर्फ़ कुट्टी भाई का राजनीतिक तिलिस्म कायम रहा। ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुनीता रावत ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। कुल 38 सदस्यों में से 32 ने सुनीता रावत के पक्ष में मतदान किया, जबकि विपक्ष की प्रत्याशी सुशीला रावत को मात्र 6 वोट मिले। इस निर्णायक जीत के साथ सुनीता रावत ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुईं।
पिछले 20 वर्षों से कुट्टी भाई के नेतृत्व में उनके समर्थित प्रत्याशी लगातार ब्लॉक प्रमुख पद पर काबिज़ होते आए हैं। इससे पूर्व उनकी धर्मपत्नी भी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं, जबकि अन्य समर्थित प्रत्याशी भी इस पद को संभाल चुके हैं। इस बार की लड़ाई खास थी, क्योंकि भाजपा ने शुरू में नरेंद्र रावत की धर्मपत्नी मंजू रावत को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मंजू रावत ने अपनी देवरानी सुनीता रावत के पक्ष में दावेदारी छोड़ दी।
विपक्ष को लगा था कि इस स्थिति में उनके लिए रास्ता आसान होगा, मगर नतीजे इसके बिल्कुल विपरीत रहे। भाजपा ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि भारी बहुमत के साथ विपक्ष को करारा झटका दिया। नतीजों के बाद सैकड़ों समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ जश्न मनाया। समर्थकों का जुलूस ब्लॉक मुख्यालय थलीसेण से पैठाणी तक निकाला गया, जो भाजपा के शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक बना।
इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि थलीसेण ब्लॉक में नरेंद्र रावत की राजनीतिक पकड़ और जनसमर्थन आज भी अटूट है, और विपक्ष के लिए उनके किले को भेद पाना फिलहाल नामुमकिन सा है।