नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भरत रावत ने पेश की मिसाल,चुनाव के ठीक बाद जारी किया सेवा संपर्क नंबर

0
671

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ//त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकांश जनप्रतिनिधि विश्राम के मूड में नजर आ रहे हैं। कुछ क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य तो अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की रणनीति में जुट चुके हैं। कई तो अज्ञातवास में चले गए हैं और जनता के फोन तक उठाना बंद कर दिया है। लेकिन इन सबके बीच पाबौ विकासखंड के कलूण क्षेत्र से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भरत रावत ने एक सराहनीय पहल करते हुए मिसाल कायम की है।

भरत रावत ने चुनाव जीतने के बाद अपना सेवा संपर्क नंबर – 9758808507 जारी कर जनता के साथ सीधा संवाद कायम किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कभी भी अपने नंबर का प्रचार नहीं किया, लेकिन अब जब जनता ने उन्हें प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है, तो यह उनका कर्तव्य है कि वह जनसेवक की तरह कार्य करें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधि बनना जिम्मेदारी का काम है, न कि चुनाव जीतकर अज्ञातवास में चले जाने का अवसर। भरत रावत की यह पहल सोशल मीडिया और आम जनता के बीच खूब सराही जा रही है। उनकी इस पारदर्शिता और जनता से सीधे जुड़ाव को कई लोग उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं।

जनता को भरोसा है कि भरत रावत जैसे युवा और जागरूक जनप्रतिनिधि विकास की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों को भी संदेश दिया है कि जनता ने उन्हें सम्मान और सेवा का अवसर दिया है, इसलिए जनता के बीच रहकर काम करना ही असली जनसेवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here