रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार) निर्विरोध नवनिर्वाचित पाबौ ब्लॉक प्रमुख लता रावत अपने कार्यभार संभालने के बाद लगातार क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर रही हैं और जनता के बीच जाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने कलगड़ी मल्ली, कलगड़ी तल्ली, डुमलोट, सालाना, बज्वाड, भैरो, कालो, चमगांव, पटोटी, माथौली और भरगड़ी गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
लता रावत ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रशासन और सभी विभाग ग्रामीणों के साथ खड़े हैं और राहत व पुनर्वास कार्य तेजी से जारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द आवश्यक संसाधन, राहत सामग्री और मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत, मनोज रावत सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। लता रावत का यह दौरा प्रभावित गांवों के लोगों में राहत और उम्मीद की किरण लेकर आया।