रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत ने मिलाई क्षेत्र पंचायत सीट से अपना नामांकन अंतिम दिन वापस ले लिया है। इस बार ब्लॉक प्रमुख पद की सीट महिला सामान्य घोषित की गई थी, जिससे माना जा रहा था कि डॉ. रजनी रावत दोबारा दावेदारी पेश करेंगी। लेकिन नामांकन वापसी के फैसले ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाएं छेड़ दी हैं।
बताया जा रहा है कि मिलाई सीट पर एक ही परिवार के दो सदस्य आमने-सामने आ गए थे, जिससे अंदरूनी मतभेद की स्थिति बन रही थी। इसे लेकर विपक्ष द्वारा उनके परिवार पर राजनीतिक दबाव बनाने और उसे तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। इसी पृष्ठभूमि में डॉ. रजनी रावत ने नामांकन वापस लेकर स्थिति को शांत करने का निर्णय लिया।
नामांकन वापसी के बाद डॉ. रावत ने कहा, “मैंने चुनाव मैदान से सिर्फ इसलिए हटने का फैसला किया, क्योंकि मेरे परिवार को राजनीतिक साजिशों के जरिए निशाना बनाया जा रहा था। मैं नहीं चाहती कि परिवार में किसी तरह का मतभेद उत्पन्न हो।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह राजनीति से दूर नहीं हो रही हैं। “मैं भविष्य में भी सक्रिय राजनीति में बनी रहूंगी और समाज सेवा जारी रखूंगी,”
इस फैसले से मिलाई सीट का मुकाबला अब नए समीकरणों की ओर बढ़ गया है।