पहाड़ खबरसार की खबर का हुआ असर,पाला ग्रस्त क्षेत्र में होने लगा चुने का छिड़काव

0
72

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) सोमवार हमने प्रकाशित किया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 121 के पालाग्रस्त क्षेत्र में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है पाला गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिसके कारण सुबह के समय आवाजाही करने वाले मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इस संबंध में हमने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार से बात कर उन्हें इस संबंध में अवगत कराया था।

जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही खबर प्रकाशित होने के बाद पालाग्रस्त क्षेत्र में विभाग द्वारा चुने का छिड़काव करना शुरू कर दिया गया है। आपको बताते चलें राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पौड़ी पाबौ के बीच तीन से चार जगह ऐसे हैं जहां पर भारी पाला ग्रस्त क्षेत्र विभाग द्वारा घोषित किया गया है और ऐसे स्थानों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ पाला भी मार्ग में जमने लगता है जिसके कारण सुबह के समय आवाजाही करने वाली यात्रियों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं भी इन क्षेत्रों में बढ़ जाती है मगर खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने ऐसे पाला ग्रस्त क्षेत्रों में चूने का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here