पाबो में निजी वाहनों से बिना परमिट हो रहा मुर्गा सप्लाई,प्रशासन खामोश

0
66

ब्यूरो रिपोर्ट //पहाड़ ख़बरसार

 

पाबौ//पाबौ क्षेत्र में निजी वाहनों से अवैध रूप से मुर्गे और अन्य सामान की तस्करी हो रही है, जिससे राजस्व को भारी चपत लग रही है। बावजूद इसके प्रशासन व परिवहन विभाग आज तक इसपर रोक नही लगा पाया है। पिछले कई वर्षों से निजी वाहन संचालक बिना परिवहन पास के नियमित रूप से मांसाहारी मुर्गा एवं अन्य वस्तुएँ लेकर आ-जा रहे हैं। जबकि परिवहन अधिनियम के तहत ऐसे वाहनों के लिए पास अनिवार्य है, परन्तु जिला प्रशासन और परिवाहन विभाग इसे अनदेखा करती हुई दिखाई पड़ रही है। जहाँ परिवहन व पुलिस की नज़र हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों पर अधिक केंद्रित है, जबकि इस अवैध सप्लाई नेटवर्क से राजस्व को बीते वर्षों में लाखों नुकसान हो गया है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा अनधिकृत वाहनों की नियमित जांच-तालाशी की जानी चाहिए।
चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर कोर्ट से चालन की कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे वाहन पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यदि सख्त कदम समय रहते नहीं उठाए गए, तो पाबौ क्षेत्र में राजस्व और कानून-व्यवस्था दोनों को भारी क्षति हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here