पाबौ की कलूण सीट पर पंचायती चुनाव में भाजपा-निर्दलीय में कांटे की टक्कर

0
51

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ खबरसार)विकासखंड पाबो की कलूण सीट पर पंचायती चुनाव में मुकाबला रोचक हो गया है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी भरत रावत ने प्रचार तेज कर दिया है, वहीं चार निर्दलीय प्रत्याशी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में ओमप्रकाश, रमेश, रोशन और अर्जुन सिंह मैदान में हैं और सभी क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के माध्यम से सक्रिय पहचान रखते हैं।

कलूण सीट पहले से ही हॉट सीट मानी जाती रही है। पूर्व में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी इस सीट से विजयी होकर सदन पहुंच चुके हैं, ऐसे में इस बार भाजपा के लिए यहां से सीट निकालना आसान नहीं होगा। भाजपा समर्थित भरत रावत सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ भाजपा की गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहते हैं, उन्होंने क्षेत्र में युवाओं और विकास कार्यों के माध्यम से अपनी पकड़ बनाई है।

दूसरी ओर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल समाजसेवी रमेश रावत, ओमप्रकाश, रोशन और अर्जुन भी क्षेत्र में मजबूत जनसंपर्क और सामाजिक गतिविधियों में आगे रहते हैं, जिससे वोटों का सीधा विभाजन हो सकता है। स्थानीय जनता की समस्याओं पर इन प्रत्याशियों की सक्रियता के कारण चुनाव में मुकाबला कांटे का माना जा रहा है।

इस बार पंचायती चुनाव में कलूण सीट पर निर्णायक संघर्ष की संभावना है, जहां भाजपा अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास में है तो निर्दलीय प्रत्याशी जनता के मुद्दों और सामाजिक कार्यों के दम पर उन्हें चुनौती दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here