पाबौ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेड क्रॉस ने पहुंचाई राहत सामग्री

0
96

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ खबरसार)जनपद पौड़ी गढ़वाल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पौड़ी गढ़वाल ने राहत सामग्री वितरण का कार्य किया। रेड क्रॉस की टीम ने वीरवार को कलगड़ी, बुरांशी, सेंजी और नोठा गांव में पहुंचकर आपदा पीड़ित परिवारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इनमें कंबल, किचन सेट और बारिश से बचने के लिए तिरपाल शामिल थे।

स्थानीय समाजसेवी पाबौ महेंद्र पोखियाल ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ितों की सूची पहले से तैयार कर रेड क्रॉस टीम को सौंपी गई थी, जिसके आधार पर राहत सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया।

राहत वितरण के दौरान कलगड़ी के 5 परिवारों, सेंजी के 20 परिवारों और बुरांशी के 15 परिवारों को सामग्री प्रदान की गई। इस मौके पर रेड क्रॉस के सचिव केशर सिंह असवाल, राम सिंह, जसपाल सिंह रावत, दीपक और राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

इन स्वयंसेवकों ने राहत सामग्री जरूरतमंद पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेड क्रॉस की इस पहल से आपदा प्रभावित परिवारों को कठिन परिस्थितियों में राहत और सहारा मिला, जिससे उनका मनोबल भी बढ़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here