पाबौ के पटालखानी में स्कूटी जेसीबी से टकराई,युवक घायल

0
115

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ खबरसार) चौकी पाबौ क्षेत्र अंतर्गत पटालखानी के पास एक हादसा हो गया। बताया गया कि एक स्कूटी (UK 07BV 1650) पाबौ की तरफ जा रही थी, तभी वह सड़क किनारे कार्य कर रही जेसीबी के बकेट से टकरा गई। स्कूटी पर सवार मनोज (28 वर्ष), पुत्र धीरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम माससु, पट्टी मवालसयु, जनपद पौड़ी गढ़वाल, को सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे के समय स्कूटी पर उसकी पत्नी दीपिका भी पीछे बैठी थी, जिसे मामूली चोटें आई हैं।

घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया, जहां मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। दीपिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर मौके पर घायल के परिजन भी पहुंच गए थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here