रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौं (पहाड़ खबरसार)पाबौं ब्लॉक द्वारा दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक संचालित 100-दिवसीय टीबी अभियान ने ग्रामीण अंचलों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। इस अवधि में कुल 15,315 ग्रामीणों की प्राथमिक स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 456 को चेस्ट एक्स-रे तथा 410 का बलगम परीक्षण कराया गया।
ब्लॉक पाबौं में वर्तमान में 15 सक्रिय टीबी मरीजों का उपचार निरंतर जारी है। इस काम में 29 निक्षय मित्रों ने सहयोग किया, जिनमें से 18 ने उपचार किट वितरण पूरी तरह पूरा किया और पांच मित्र नियमित रूप से पोषण किट प्रदान कर रहे हैं। पोषण किट में प्रोटीनयुक्त आहार, आवश्यक विटामिन-खनिज एवं अन्य सप्लीमेंट शामिल हैं, जो मरीजों की सहनशक्ति बढ़ाने में सहायक साबित हो रहे हैं।
अभियान के फलस्वरूप अब तक 54 पंचायतें एवं 119 गांव टीबी मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। इस सफलता में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गांव-गांव जाकर स्क्रीनिंग, सैंपलिंग एवं फॉलो-अप विज़िट सुनिश्चित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वरिष्ठ क्षयरोग उपचार निरीक्षक आशीष सिंह ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायतों की संख्या में वृद्धि ग्रामीण समुदाय में जागरूकता एवं समय पर उपचार की प्रवृत्ति को दर्शाती है। आगामी महीनों में भी स्वास्थ्य केंद्र पाबौं नियमित फॉलो-अप, किट वितरण और निगरानी जारी रखेगा, जिससे ब्लॉक को पूर्ण टीबी मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।