रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत पाबौ ब्लॉक में कार्यरत 90 स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में कार्यरत कर्मचारी आशीष नेगी ने बताया कि अप्रैल माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके साथ-साथ अन्य कर्मचारियों को भी परिवार के पालन-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की स्कूल फीस, घर के खर्च और अन्य जरूरी जरूरतों को पूरा करना अब मुश्किल हो गया है। पाबौ ब्लॉक में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी रेखा रावत ने बताया कि NHM के अंतर्गत यहां 62 आशा कार्यकर्तियां और 28 अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं। सभी को बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे घर की आर्थिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
रेखा रावत ने बताया कि उन्होंने इस विषय को कई बार उच्च अधिकारियों के सामने भी उठाया, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि बिना वेतन के लगातार काम करना उनके लिए मानसिक और आर्थिक रूप से बहुत कठिन हो गया है। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जल्द वेतन जारी करने की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारु रूप से कर सकें।
इस दौरान आशीष नेगी, रेखा रावत, अरुण पोखरियाल, शरद थपलियाल, महेंद्र पोखरियाल,डॉ. संजय उनियाल,पवन बहुगुणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।