ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ खबरसार
पाबौ//अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जनपद की विकासखंड पाबौ के ग्राम सभा बिशल्ड में भी महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एएनएम व सीएचओ को द्वारा ग्राम पंचायत भवन में महिलाओं के साथ केक काटकर महिला दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में वीरांगना महिलाओं को भी याद किया गया। एएनएम मेनका बछेती व सीएचओ मोनिका ने बताया की यह एक ऐसा दिवस है जिसमें मातृशक्ति की उपलब्धियां को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से यह महिलाओं के लिए सम्मान का दिन है। जिस दिन राष्ट्र की सभी महिलाओं को सम्मानित कर ऐसी महिलाओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है जो लगातार समाज में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देकर समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने का लगातार प्रयास कर रही हैं उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामसभा बिशल्ड के पंचायत भवन में ग्रामीण महिलाओं के साथ केक काटकर महिला दिवस मनाया गया और इस दौरान वीरांगना महिलाओं को याद कर उनसे प्रेरणा लेने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बच्चों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योगा कर निरोग्य रहने की मुहिम भी चलाई। इस इस दौरान भवना देवी,ललिता देवी,मधुमिता देवी,रचा देवी, कल्पेश्वरी देवी आदि महिलाएं और बच्चे मोजूत रहे।