पाबौ में रामलला के चित्र व अक्षत का किया गया वितरण

0
244

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)श्री रामलला मंदिर से आये हुए अक्षत वितरण देशभर मे 1 जनवरी से शुरू हो गया है। रविवार को पाबौ ब्लॉक मे भी श्री रामलला मंदिर अयोध्या धाम से आये हुए अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र और पम्पलेट जिसमे राम मंदिर की जानकारी है का डोर टू डोर वितरण किया गया। बीजेपी नेता भरत रावत द्धारा श्री राम जी के सुंदर सुंदर भजन गाते हुए और जयघोष लगाते हुए अक्षत का वितरण किया गया। भरत रावत ने कहा कि घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई है।

22 जनवरी को सभी लोग अपने घर के नजदीक मंदिर में जाकर श्री रामलला जी का प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखें और प्रसाद ग्रहण करें। इस अवसर पर विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप 108 बार सामूहिक रूप से करें। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षास्त्रोत का भी पाठ करने का उन्होंने सुझाव दिया। शाम को अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए कम से कम पांच दीपक जलाने और दीपमालाएं सजाने की भी अपील उनके द्वारा की गई। डॉ एन एस रावत, दुर्गेश थपलियाल, विमल नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here