रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)सोशल मीडिया में जिला मुख्यालय पौड़ी की धारा रोड तिराहा का एक बुजुर्ग महिला पर स्कूटी से टक्कर मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस संबंध में घायल महिला समीमा अंसारी द्वारा कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज करवा कर संबंधित अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया है महिला का कहना है कि वह सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात स्कूटी सवार द्वारा उस पर टक्कर मार दी गई। टक्कर लगने से महिला के हाथ, पैर और कमर पर गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही उनका एक हाथ व पैर भी फैक्चर इस दौरान हुआ है। महिला ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके खिलाफ धनात्मक कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों से पता चला है कि उक्त युवा पैठाणी निवासी है। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज थाना पैठाणी को भेज दिए हैं थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि शिकायत उन्हें इस सम्बंध में कोतवाली पौड़ी से शिकायत प्राप्त हुई है और इस संबंध में स्कूटी चालक की खोज की जा रही है। उन्होंने बताएं कि जल्दी स्कूटी चालक को चिन्हित करके कोतवाली पौड़ी पुलिस को सौप दिया जाएगा।