पौड़ी को राज्य स्थापना दिवस पर मिलेगी बहुआयामी स्टेडियम की सौगात

0
100

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पर्यटन नगरी पौड़ी का रांसी स्टेडियम जल्द ही बहुआयामी स्टेडियम के रूप में नजर आएगा। यहां विस्तारीकरण के रूप में होने वाले निर्माण कार्य करीब-करीब पूरे हो चुके हैं। खेल विभाग की माने तो इस माह शेष कार्य भी पूरे हो जाएंगे। ऐसे में योजना जल्द धरातल पर साकार होती है तो नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इसके उद्घाटन के साथ ही शहर की झोली में एक बहु आयामी स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी।

पौड़ी शहर के शीर्ष में स्थित है रांसी स्टेडियम। हर भरे पेड़ों के बीच मैदान की सुंदरता देखते ही बनती है। वाहनों के माध्यम से आसानी से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकता है। अभी तक इस खेल मैदान में सुविधाओं के अभाव में कभी स्थानीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता या फिर
शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताएं आदि जैसे कार्यक्रम ही आयोजित हुए। इस सब के बीच सरकार ने स्टेडियम को संवारने और विस्तारीकरण की दिशा में हामी भरी

तो उम्मीदों को भी पंख लगे। खेल स्टेडियम को हाई एल्टीट्यूट सेंटर बनाने के लिए 22 करोड़ से अधिक की धनराशि से इन दिनों कार्य किए जा रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी

अनूप बिष्ट ने बताया कि सिंथेटिक कोट के अंतिम लेयर के कार्य को छोड़ अधिकांश निर्माण कार्य पूरे कर दिए गए हैं। जो शेष हैं उसे पूरा करवाने के लिए जिला प्रशासन और
खेल विभाग जुटा है। इस माह शेष कार्य भी पूरे हो जाएंगे। रांसी स्टेडियम का नाम सरकार ने शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह महावीर चक्र स्टेडियम भी रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here