रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी (पहाड़ ख़बरसार) पौड़ी जनपद के मनियारस्यूं क्षेत्र अंतर्गत दिऊसा पट्टी के कुस्यांण गांव में एक बार फिर अज्ञात जानवर का आतंक देखने को मिला। गांव के किसान राकेश चंद्र पुत्र वीरेंद्र लाल की गौशाला तोड़कर जानवर ने उनकी जरसी गाय पर हमला कर दिया और उसका कुबड़ फाड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी मनियारस्यूं क्षेत्र के धारी और ओलना गांव में अज्ञात जानवर द्वारा कई मवेशियों को नुकसान पहुंचाया गया था। कुस्यांण गांव के पूर्व प्रधान रमेश चंद्र शाह ने बताया कि कई दिनों से अज्ञात जानवर की धमक दिखाई दे रही थी, लेकिन अब फिर से मवेशियों को नुकसान पहुंचाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग अद्वानी रेंज के अधिकारी हिमांशु नेगी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने संभावना जताई कि हमला भालू द्वारा किया गया है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त और जानवर की तलाश की जा रही है।
उधर, पशुपालन विभाग के डॉ. राजेंद्र कपटियाल ने घायल गाय का उपचार शुरू किया है। हालांकि गाय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसकी जान को खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे और सरकार की योजनाओं का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब जानमाल की सुरक्षा नहीं हो रही, तो शासन की योजनाओं का कोई औचित्य नहीं बचता।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि क्षेत्र में नियमित गश्त जारी रहेगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके