पौड़ी से सटे गहड गांव के पास एक एल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान

0
224

रिपोर्ट/रीमा नेगी

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज समय करीब 9 बजे थाने पौड़ी में सूचना मिली की बुआखाल से आगे कोटद्वार रोड पर गहड गांव के पास एक एल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक से नीचे गिर गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंचे तो मौके पर उक्त वाहन संख्या UK07BA-2335 (एल्टो कार) सडक से 40 फीट नीचे गिरकर नीचे वाली सडक पर पडी है। जिसमे एक व्यक्ति विक्रम सिह पुत्र शौकार सिह निवासी ग्राम निसणी पट्टी पैडुलस्यूं पौडी गढवाल उम्र 35 वर्ष (वाहन चालक) था जानकारी करने पर उक्त वाहन चालक गांव से पौडी जा रहा था । उक्त घायल चालक को रेस्क्यू कर गाडी से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल पौडी लाया गया है। थानाध्यक्ष पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है और उसका जिला अस्पताल पौड़ी में इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here