बदलते पर्यावरण को संजीवनी देने में जुटी कुंती दयाल फाउंडेशन

0
49

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ खबरसार)बदलते पर्यावरण और घटती हरियाली को पुनर्जीवित करने के लिए कुंती दयाल फाउंडेशन द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है। फाउंडेशन सतत रूप से वृक्षारोपण और बी बॉल (बीज बॉल) वितरण के माध्यम से क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के प्रयास में जुटा है।

इसी क्रम में सतपुली क्षेत्र के हरियाली सेन में वृक्षारोपण किया गया तथा बी बॉल को उन बंजर क्षेत्रों में फेंका गया जहां पेड़ों की भारी कमी देखी जा रही थी। संस्था ने इस वर्ष 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से लेकर हरेला पर्व तक 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

फाउंडेशन प्रतिदिन मोटर ग्राइंडिंग के माध्यम से 30 किलो बी बॉल बंजर जमीनों में फैला रहा है ताकि इन क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से वृक्ष उग सकें और सूखते जल स्रोतों को भी नया जीवन मिल सके। बी बॉल निर्माण की जिम्मेदारी स्थानीय महिला समूहों को सौंपी गई है। करीब 50 महिलाओं ने एक माह के भीतर 50 किलो से अधिक बी बॉल तैयार की हैं, जिन्हें हरेला पर्व तक वितरित किया जाएगा।

संस्था के सदस्य डिगबोई नगरी ने बताया कि यदि जिला प्रशासन और वन विभाग का सहयोग मिलता है, तो इस पहल को और भी व्यापक रूप में लागू किया जा सकता है। इससे क्षेत्र के जल स्रोतों को संरक्षित करने के साथ ही उजाड़ हो चुके जंगलों को भी फिर से हरियाली की चादर ओढ़ाई जा सकती है।

कुंती दयाल फाउंडेशन की यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए वरदान साबित हो रही है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम बन रही है। यह प्रयास भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ भविष्य की नींव रख रहा है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप
रावत, दिग्मोजन नेगी
दिनेश कंडारी, नीरज शर्मा आदि भी मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here