बैंक अधिकारी ऋण वसूलने के लिए अभियान चलायें,ऋण जमा न करने पर बकायादारों की होगी कुर्की- डॉ धन सिंह रावत , सहकारिता मंत्री

0
78

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से
सभी राज्य सहकारी बैंक के एमडी और जिलों के सचिव/महाप्रबंधक की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि एनपीए वसूली में कड़ाई से पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि
जिन्होंने एनपीए ऋण जमा नहीं किया है, वसूली के लिए अभियान चलाया जाए।

समीक्षा बैठक में सहकारिता सचिव डॉ वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने निबंधक सहकारिता और एमडी राज्य सहकारी बैंक को एनपीए वसूली के लिए बकायेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री मान सिंह सैनी ने बताया कि
इसको वसूलने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, शीघ्र जमा न करने की स्थिति में कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने सचिव को निर्देश दिए कि जो बहुउद्देशीय सहकारी समितियां चुनाव के लिए पात्र नहीं हैं उनकी सूची तुरंत बनाई जाए। और कारण लिखा जाए कि वह पात्र क्यों नहीं हैं। उन्होंने नए सहकारी सदस्य बनाने के लिए अधिकारियों से प्रगति भी जानी।
मंत्री ने 30 नवंबर तक 2 लाख नए सदस्यों को बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी 670 एमपैक्स को चुनाव लायक बनाया जाये।

सचिव डॉ. पुरुषोत्तम ने मंत्री को जानकारी दी कि, राज्यपाल उत्तराखंड ने आज उत्तराखंड सहकारिता विभाग की समीक्षा मीटिंग में अब तक हुए कार्यों की सराहना की है। कहा है कि, जिन एमपैक्स ने राज्य में अच्छा कार्य किया है उनकी कार्यशाला राजभवन में आयोजित होगी। सहकारिता विभाग की भविष्य की योजनाओं का खाका भी कार्यशाला में रखा जाएगा। समीक्षा बैठक में निबंधक सहकारिता श्री आलोक कुमार पाण्डेय, एमडी श्री मान सिंह सैनी, राज्य सहकारी बैंक के जीएम श्री दीपक कुमार, जीएम टिहरी संजय रावत, जीएम हरिद्वार श्री विश्व विजय सिंह, जीएम देहरादून श्री सीके कमल सहित सभी जीएम वर्चुअल से समीक्षा बैठक में जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here