रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ खबरसार)सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून, 2025 के लिए प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। संभावित आपदा जोखिमों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाए हैं।
सचिव ने बताया कि आपदा न्यूनीकरण के तहत प्रदेशभर में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश प्रदेश के समस्त शासकीय, अर्ध-शासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू होगा।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने तथा आपदा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।