रिपोर्ट/रीमा नेगी
कोटद्वार/दुगड्डा(पहाड़ ख़बरसार)पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेश अनुसार समस्त उत्तराखंड राज्य में चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में चौकी प्रभारी दुगड्डा सूरत शर्मा के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली नदी किनारे स्थित घाटों तथा चेकिंग पॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त व चेकिंग की जा रही है।

इसी के मध्यनजर चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली नदी से पुलिस टीम ने 6 लोगो को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पकड़ा है । इन दोनों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालन की कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी दुपट्टा सूरत शर्मा ने बताया कि एसएसपी से मिले दिशा निर्देशों के बाद लगातार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घाटों व अन्य जगह में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के मद्देनजर 6 व्यक्तियो को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सकेगी।