ब्रेकिंग/नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पैठाणी पुलिस ने धर दबोचा

0
276

रिपोर्ट/रीया नेगी

पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार)थाना पैठाणी क्षेत्र के एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री के घर से कहीं चले जाने व वापस न आने सम्बन्ध में थाना पैठाणी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
प्रकरण नाबालिग युवती की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा को तत्काल बरामद करने हेतु टीम गठित करने के आदेश दिये गये। निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल व थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेन्द्र रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुराग एवं सर्विलान्स की मदद से थाना क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये आज अभियुक्त विवेक पंत -ग्राम अंतखोली, निवासी थाना- पैठाणी को नाबालिक युवती के साथ बनास पुल पैठाणी के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके साथ ही नाबालिग युवती को परिजनों के सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here