ब्रेकिंग/पाबौ मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन,ढहाया अवैध अतिक्रमण

0
75

रिपोर्ट-रीमा नेगी

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)एसएससी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के अंतर्गत आने वाले सभी थाना चौकी प्रभारियों को मिशन मर्यादा के तहत नदी के किनारे नशीले पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ,अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से जनपद में आए लोगों की सत्यापन करवाने साथ ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके बाद चौकी प्रभारी पाबौ द्वारा लगातार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है इसके साथ ही मिशन मर्यादा के तहत उनके द्वारा नयार नदी के तट पर नशीले पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही उनके द्वारा मुख्य बाजार पाबौ में अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया की पाबौ मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस सख्त है और ऐसे अतिक्रमणकारियों को पुलिस द्वारा हिदायत दी गई है कि वे या तो खुद से ही अपने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दें। अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसमें सभी नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं अतिक्रमण धारक की होगी । उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वालों को स्वयं ही अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here