रिपोर्ट/मुकेश बछेती
85 वर्ष आयु वर्ग व दिव्यांगजनों के लिए घर-घर मतदान प्रक्रिया आज से हुई शुरू
जनपद में 85 वर्ष आयु वर्ग के 1396 व 315 दिव्यांग मतदाता बैलेट पेपर से कर रहे मतदान
पौड़ी(पहाड़ खबरसार) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में दिव्यांग व 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को घर-घर मतदान करवाने के लिए आज से मतदान शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूर्व में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर मतदान हेतु फॉर्म 12-डी के तहत 1711 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज बैलेट पेपर मतदान कराने के लिए 146 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 440 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जनपद में 85 वर्ष आयु वर्ग के 1396 व 315 दिव्यांग मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर रहे है।








