रिपोर्ट/मुकेश बछेती
ऋषिकेश(पहाड़ ख़बरसार)ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। जिसके सिर में गोली लगी हुई है। शव के पास एक देसी कट्टा भी मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

रविवार की रात करीब 9:30 बजे स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। गौर करने पर देखा तो युवक के सिर में गोली लगी हुई दिखाई दी। शव के पास देसी कट्टा भी पड़ा हुआ देखा। सूचना के आधार पर कोतवाल खुशीराम पांडे भी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान अनिल निवासी साधु पूरा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया है। मामला फिलहाल संदिग्ध है। मगर हालात को देखकर कहा जा सकता है कि युवक ने ठोडी के नीचे देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करी होगी। जांच के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।