रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख बाबू, लता रावत ने पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आपदा प्रभावित गांव सेंजी- बुरांशी का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने अपने दुख-दर्द को साझा किया, जिस पर ब्लॉक प्रमुख भावुक हो उठीं।
प्रमुख लता रावत ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के आपदा ग्रस्त इलाकों में समय पर राहत सामग्री उपलब्ध हो। उन्होंने स्वीकार किया कि इन गांवों को फिर से सामान्य स्थिति में लाने में समय लगेगा, लेकिन पूरा शासन-प्रशासन आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली और पेयजल लाइन को वैकल्पिक रूप से चालू कर दिया गया है। साथ ही टूटे हुए रास्तों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम विभागों द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर और दुकानें आपदा में नष्ट हुई हैं, उनकी हर संभव मदद की जाएगी। पीड़ितों द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। राहत पैकेट भी लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि गांव के जीवन को पटरी पर लाने की प्रक्रिया तेज हो सके।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने उस परिवार से भी मुलाकात की, जिसने आपदा में अपनी माँ और जेठी को खो दिया। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर बुरांशी ग्राम प्रधान विजय राम खनख्रियाल, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत,मनोज सिंह रावत, प्रेम सिंह,कलम सिंह भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।