मंत्री डॉ धन सिंह रावत के दिशा निर्देशों पर पाबौ ब्लॉक में आपदा पीड़ितों को राहत चेक और राशन किट हुए वितरित

0
136

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ खबरसार) जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में आई आपदा के बाद प्रभावित परिवारों को लगातार राहत सामग्री और आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को पाबौ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद रावत और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनवार रावत ने सेंजी व बुरांशी गांवों में आपदा पीड़ितों को राहत चेक और राशन किट वितरित किए। इस अवसर पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा भी मौजूद रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों के तहत आपदा प्रभावित परिवारों को निरंतर सहायता दी जा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत सेंजी गांव में 84 आपदा पीड़ितों को 5 लाख 46 हजार रुपये के राहत चेक वितरित किए गए। वहीं, बुरांशी गांव में 37 परिवारों को 2 लाख 40 हजार रुपये के चेक और राशन किट उपलब्ध कराए गए।

उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसी को देखते हुए निरंतर प्रभावित गांवों का दौरा कर सहायता दी जा रही है। प्रभावित ग्रामीणों ने इस मदद के लिए प्रदेश सरकार और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया।

आपदा से बुरी तरह प्रभावित सेंजी और बुरांशी गांवों में राहत सामग्री वितरण से पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कठिन समय में सरकार और प्रशासन द्वारा मिल रही मदद से उन्हें हौसला मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here